Gujarat NCB: गुजरात एनसीबी को बड़ी सफलता, 20 करोड़ के कोकिन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Gujarat NCB: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 4 किलो कोकिन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है

अहमदाबाद, 12 अगस्तः Gujarat NCB: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 4 किलो कोकिन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से कोकिन लेकर अहमदाबाद आया था। इर्मिगेशन विभाग व नार्कोटिक्स की टीम के संयुक्त ऑपरेशन में एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पुछताछ की जा रही है।

Gujarat NCB: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक आरोपी की पहचान टीरेक पिल्लाई के रुप मे हुई है। आरोपी के पास से 4 किलो कोकिन बरामद की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। आरोपी पहले भी कई बार प्रतिबंधित वस्तुओं की डिलीवरी कर चुका है। उसके खिलाफ 70 से अधिक मामले दर्ज है। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके खिलाफ एलओसी नोटिस भी जारी किया है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Buttermilk: खाने के साथ छाछ पीने से मिलते हैं यह फायदे, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के मुताबिक टीरेक पिल्लाई पर पुलिस की पहले से ही नजर थी। उसके दिल्ली आने की पहले ही सूचना मिल गयी थी। इर्मिगेशन विभाग की टीम के साथ आरोपी को दबोच लिया गया है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें