wr adi award

General manager award: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अहमदाबाद मंडल के 11 रेल कर्मचारी महाप्रबन्धक पुरस्कार से सम्मानित

General manager award: मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार रेलवे में संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा प्रत्येक रेलकर्मी इस हेतु सजग रहता है।

अहमदाबाद, 12 सितंबरः General manager award: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे संरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11  रेल कर्मियों को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने “मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार से सम्मानित किया । महाप्रबंधक कंसल की वर्चुअल उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

      मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार रेलवे में संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा प्रत्येक रेलकर्मी इस हेतु सजग रहता है। ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता से रेल दुर्घटनाओं की आशंका दूर होती है वहीं ये कुशल एवं सजग प्रहरी दूसरे रेल कर्मियों के प्रति भी अनुकरणीय उदाहरण बनते हैं। ड्यूटी के दौरान सजगता, सतर्कता एवं जागरूकता से कार्य करने से रेल हादसों को टाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Gujarat cm resign: गुजरात पहुंचे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, नए सीएम पर होगी चर्चा

      अहमदाबाद मण्डल के ऐसे ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले (General manager award) 11 रेलकर्मियों में अशोक यादव, मोहम्मद शंहशाह खान व पुनीत जैन मालगाड़ी गार्ड, नरेंद्र पाटीदार सहायक लोको पायलट, राकेश गुर्जर, अखिलेश कुमार व रामू मकवाना पॉइंट्स मेन, सोमदीप एवं शेर बहादुर गेटमेन, जगदीश कुमार प्लेटफॉर्म पोर्टर तथा सम्राट करसन ट्रैकमेन को सम्मानित किया गया। जिन्होंने संभावित रेल हादसों को रोकने में लगन,निष्ठा एवं मेहनत से समय रहते हुए कार्य किया एवं उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिससे संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका। 

Whatsapp Join Banner Eng