Faculty development program in varanasi

Faculty development program in varanasi: एस.एम. एस. वाराणसी में आयोजित होगा सात दिवसीय एफ.डी.पी.

Faculty development program in varanasi: फैकल्टी प्रिपेयर्डनेस टुवर्ड्स एजुकेशन 4.0″ विषय पर होगी गहन चर्चा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 14 अगस्त: Faculty development program in varanasi: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी की तरफ़ से सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 16 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जाएगा। इस एफ.डी.पी. का केंद्रीय विषय “फैकल्टी प्रिपेयर्डनेस टुवर्ड्स एजुकेशन 4.0” होगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Anjali arora viral video: MMS वीडियो लीक्ड होने के बाद सामने आया अंजली अरोड़ा का बयान, कहा…

शिक्षा के नवीनतम संस्करण शिक्षा 4.0 के मद्देनजर संकाय की तैयारियों पर केंद्रित इस सात दिवसीय महत्वपूर्ण एफ.डी.पी. के उद्घाटन सत्र को डॉ अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.डी.एस. चौहान और आईआईटी (बी.एच.यू.) के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो.राजीव श्रीवास्तव संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए एफ.डी.पी. के समन्यवयक डॉ अमिताभ पांडे ने बताया कि, सप्ताह व्यापी इस कार्यक्रम में डॉ.मुरलीधर आनंद मूर्ति (जे.एम.पी., एशिया अकादमिक कार्यक्रम सलाहकार), प्रो.आनंद प्रकाश (मनोविज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रो.सुदीप मिश्र (आईआईटी, खड़गपुर), प्रो.मनु मेल्विन जॉय (कोचिन विज्ञान व तकनीकी विश्वविद्यालय, कोच्चि) विशेष तकनीकी सत्रों को संबोधित करेंगे।

एस.एम.एस., वाराणसी प्रांगण में आयोजित होने वाले इस एफ.डी.पी. के विभिन्न सत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स, गेमीफिकेशन ऑफ टीचिंग एंड लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, पर्सनलाइज्ड टीचिंग लर्निंग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी एफ.डी.पी. के समन्वयक डॉ.अमिताभ पांडेय ने दी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rakesh jhunjhunwala passed away: शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन, पढ़ें…

Hindi banner 02