rakesh jhunjhunwala

Rakesh jhunjhunwala passed away: शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन, पढ़ें…

बिजनेस डेस्क, 14 अगस्तः Rakesh jhunjhunwala passed away: शेयर मार्केट के किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया हैं। वे 62 साल के थे। दिग्गज कारोबारी के निधन की पुष्टि ब्रीच क्रैंडी अस्पताल ने की हैं। कहा जा रहा है कि आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हुआ।

मालूम हो कि राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है। शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे। उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है। मजेदार है कि इतनी दौलत वाले इंसान का सफर महज 5 हजार रुपये से शुरू हुआ था। आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है। इसी सफलता के कारण झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Janmashtami 2022: इस जन्माष्टमी लाएं भगवान श्रीकृष्ण की यह प्रिय चीजें, कभी नहीं खत्म होगा धन!

Hindi banner 02