Gujarat

Extended of TAT and HMAT Certificate: शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी ने TAT और HMAT के प्रमाणपत्र को लेकर की बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी खबर

Extended of TAT and HMAT Certificate: TAT और HMAT के प्रमाणपत्रों की अवधि को बढ़ाया गया हैः शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी

गांधीनगर, 04 मार्चः Extended of TAT and HMAT Certificate: गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने TAT और HMAT के प्रमाणपत्रों की मान्य अवधि को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने बताया TAT और HMAT के प्रमाणपत्रों की अवधि को बढ़ाया गया है। शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी ने बताया कि नए नियम लागू नहीं होने तक TAT और HMAT के प्रमाणपत्र मान्य रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…… Gujarat Vibrant Summit cancel: गुजरात वाइब्रेंट समिट रद्द, यूक्रेन- रशिया के बीच जारी युद्ध के कारण लिया फैसला

उल्लेखनीय है कि टीचर एप्टीट्यूड टेस्ट (TAT) और प्रिंसिपल एप्टीट्यूड टेस्ट (HMAT) की वैधता अवधि 5 साल थी। नेशनल काउन्सिल आफ टीचर्स एज्यूकेशन के परिपत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में निर्धारित TAT और HMAT के नए नियम नहीं आने तक इसके वैध रहने की अनुमति दी गई है।

Hindi banner 02