Sayaji Rao Gaekwad Central Library

Education Minister Dharmendra Pradhan: शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया बीएचयू स्थित गायकवाड़ ग्रंथालय का दौरा

Education Minister Dharmendra Pradhan: विद्यार्थी सुविधाओं का लिया जायज़ा, आधुनिक पद्धतियों व तकनीक के इस्तेमाल को किया रेखांकित

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 अक्टूबर:
Education Minister Dharmendra Pradhan: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित ऐतिहासिक सयाजी राव गायकवाड़ केन्द्रीय ग्रंथालय का दौरा किया। शिक्षा मंत्री को, पुस्तकालय को और समृद्ध बनाने तथा विद्यार्थी सुविधाओं को उन्नत करने हेतु किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। प्रधान ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का ग्रंथालय अत्यंत समृद्ध है तथा अनेक दुर्लभ पांडुलिपियों व पुस्तकों में भारतीय ज्ञान परम्परा के अपार भंडार को सहेजे हुए है।

यह भी पढ़ें:- BHU IIT Convocation Ceremony: आई आई टी बी एच यू का 13 वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

उन्होंने पुस्तकालय के ज्ञान भंडार को ज्ञानार्थियों तक प्रभावी ढंग से पंहुचाने के लिए तकनीक व नई पद्धतियों के प्रयोग को रेखांकित किया। अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सुझाव दिया कि विश्व के प्रख्यात व प्रतिष्ठित पुस्तकालयों में उपयोग की जा रही श्रेष्ठ पद्धतियां अपनाने के बारे में भी विचार किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पुस्तकालय का लाभ पंहुचाने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा कई नई पहल की गई हैं। इनमें पुस्तकालय को अधिक समय तक खोलना, अध्ययन कक्ष की क्षमता में वृद्धि करना, एवं पुस्तकालय को अधिक संसाधन उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं।

BJ ADS

विश्वविद्यालय के ग्रंथालयी डॉ. डी. के. सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पुस्तकालय को मिलने वाली आर्थिक राशि में उत्साहजनक वृद्धि हुई है, जिससे इसकी सुविधाएं अधिक लोगों तक पंहुच पा रही हैं। उन्होंने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का सयाजी राव गायकवाड़ केन्द्रीय ग्रंथालय देश भर में अपना विशिष्ट स्थान रखता है, तथा इसके आधुनिकीकरण व सुविधाएं उन्नत करने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने पुस्तकालय की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया तथा वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत भी की।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें