Varanasi

EC meeting with varanasi officers: वाराणसी में चुनाव आयोग की अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

EC meeting with varanasi officers: बूथों पर सकुशल मतदान संपन्न कराने में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटो की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण- सुनील कुमार नायक

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 01 मार्चः EC meeting with varanasi officers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव आयोग ने अधिकारियो (EC meeting with varanasi officers) और मतदान कर्मियों को मुश्तैद रहने का निर्देश दिया है।

निर्वाचन आयोग से आए विधानसभा शहर दक्षिणी के सामान्य प्रेक्षक सुनील कुमार नायक सर्किट हाउस में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर अधिकारियों (EC meeting with varanasi officers) के साथ बैठक के दौरान कहा कि, बूथों पर सकुशल मतदान संपन्न कराने में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा……. Mahashivratri 2022: आज शिवरात्रि पर भूलकर भी ना करें यह काम, शिवलिंग पर ना चढ़ाएं यह चीजें

उन्होंने कहा कि मतदान (EC meeting with varanasi officers) टोली तथा रिटर्निंग अफसर के मध्य की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ रहते हुए दायित्वों का निर्वहन करना है। उन्होंने सभी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए और कहा कि मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्था दुरुस्त हो इसलिए भ्रमण कर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। सभी बूथों लाइट, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Hindi banner 02