Banner DKA 600x337 1

E-Lottery For Agricultural Equipment: वाराणसी में आज कृषि यंत्रों हेतु ई-लॉटरी

E-Lottery For Agricultural Equipment: कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों में लाभार्थियो के चयन के लिए “ई-लॉटरी” आज विकास भवन में समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 11 जनवरी: E-Lottery For Agricultural Equipment: कृषि निदेशालय के दिशा निर्देशों में दी गयी व्यवस्थानुसार रू. 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि के लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के पोर्टल पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लॉटरी करायी जानी है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषक बन्धुओं को बताया है कि कृषि विभाग मे कृषि यंत्रीकरण सम्बन्धित समस्त योजनाओं में अनुदान पर वितरण हेतु कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों में लाभार्थियो के चयन के लिए “ई-लॉटरी” कराये जाने हेतु 11 जनवरी, दिन-गुरुवार को स्थान सभागार, विकास भवन में समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे निर्धारित किया गया है।

जनपद के सम्बन्धित जिन कृषक बन्धुओं द्वारा कृषि यंत्र/कृषि रक्ष उपकरणों की ऑनलाइन बुकिंग किया गया है, वें उक्त निर्धारित तिथि, स्थल व समय मे उपस्थित रहकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में सहभागिता करने हेतु समय से प्रतिभाग करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Training Program in Varanasi: वाराणसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का 11 जनवरी को…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें