josh appel 0nkFvdcM X4 unsplash

Disabled people: दिव्यंजनो पर मेहरबान सरकार

Disabled people: वाराणसी मे कृत्रिम अंग निर्माण योजना के अंतर्गत दिव्यांग जन रु0 10000/- की सीमा तक निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं

रिपोर्ट:डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 मई: Disabled people: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग निर्माण योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को कैलिपर्स, कृतिम हाथ-पैर, जूता आदि एवं सहायक उपकरण वितरण योजना अंतर्गत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, एम0आर0 कीट, ब्रेल कीट, वैशाखी, छड़ी, स्मार्ट केन, सी0पी0 चेयर आदि रु0 10000/- की सीमा में निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

Whatsapp Join Banner Eng

उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में आवश्यक अभिलेख के साथ पंजीकरण कराकर दिव्यांगजन (Disabled people) योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विकास भवन स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़े…..विधायक कैन्ट ने नाविकों, धोबी, नाई, पटरी व्यवसायी आदि लोगों का मुख्यमंत्री भरण पोषण योजना के तहत कराया पंजीकरण