Deendayal upadhyay hospital of varanasi

Deendayal upadhyay hospital of varanasi: ‘एनक्वास सर्टिफाइड’ हुआ वाराणसी का पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय

Deendayal upadhyay hospital of varanasi: ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन सुविधाओं सहित दस विभागों में मिले 76 फीसद अंक

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 जनवरी: Deendayal upadhyay hospital of varanasi: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) राजकीय चिकित्सालय ने कायाकल्प योजना में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। इसी कड़ी में डीडीयू चिकित्सालय को भारत सरकार का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) पुरस्कार मिला है। इस बात से स्वास्थ्य विभाग की खुशी दोगुनी हो गई है। इससे देखा जा सकता है कि जनपद में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार सुदृढ़ीकरण हो रहा है। इससे पहले यह उपलब्धि एसएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय और बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हासिल कर चुके हैं।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल के अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ अंशु सिंह, डीडीयू चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह एवं समस्त विभाग ने एनक्वास के मानकों पर खरे उतरने एवं सर्टिफ़ेकेट मिलने की खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने क्वालिटी एश्योरेंस के मंडलीय सलाहकार डॉ आरपी सोलंकी व डीडीयू चिकित्सालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी।

डीडीयू चिकित्सालय को एनक्वास सर्टिफिकेट मिलने में मंडलीय सलाहकार डॉ आरपी सोलंकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि से चिकित्सालय को अब अगले तीन साल तक प्रति बेड 7,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी जिससे चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार व सुदृढ़ीकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय में वाराणसी के आसपास जिलों जैसे गाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर से मरीज इलाज के लिए आते हैं।

इन विभागों में मिले 76 फीसदी अंक

डॉ सोलंकी ने बताया कि डीडीयू चिकित्सालय के सभी दस विभागों यथा बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) अंतः रोगी विभाग (आईपीडी), पैथोलॉजी विभाग, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी विभाग, ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन विभाग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एवं अतिरिक्त सेवा विभाग के साथ-साथ बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई, खानपान की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं में 76 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

तीन बार हुआ निरीक्षण

डॉ सोलंकी ने बताया कि एनक्वास के तहत चिकित्सालय का तीन बार निरीक्षण किया गया। जिला स्तर (इंटरनल) के पहले निरीक्षण में 85%, राज्य स्तरीय दूसरे निरीक्षण में 79% और अंतिम निरीक्षण केंद्र स्तरीय टीम ने किया।

सात बार मिल चुका है कायाकल्प पुरस्कार

डॉ सोलंकी ने बताया कि एनक्वास अवार्ड मिलने से पहले डीडीयू चिकित्सालय को लगातार सात बार कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है।

चिकित्सालय में मौजूद सुविधाएं –

  • रेडियोलॉजी की इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल सुविधा
  • पैथोलॉजी जांच
  • 24 घंटे ब्लड बैंक की सुविधा
  • एक्सरे जांच
  • 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं
  • आईसीटीसी
  • प्लास्टर कक्ष
  • फिजियोथेरेपी
  • ऑपरेशन थियेटर
  • ईसीजी
  • ईएनटी
  • ट्रूनाट व आरटीपीसीआर लैब
  • डायलिसिस सेवा
  • आयुष विंग
  • मातृ व शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं
  • एनसीडी क्लीनिक
  • एआरवी क्लीनिक
  • डेंगू/H1N1 के लिए आइसोलेशन वार्ड
  • टीबी जांच
  • तम्बाकू नियंत्रण परामर्श
  • किशोर-किशोरी स्वास्थ्य क्लीनिक
  • वृद्धजन व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं
  • दंत व आँख जांच एवं उपचार
  • त्वचा व आर्थो सर्जरी
  • जनरल सर्जरी
  • औषधीय

क्या आपने यह पढ़ा… Center of excellence on machine tool design: आईआईटी बीएचयू में स्थापित होगा मशीन टूल्स डिजाइन पर उत्कृष्टता केंद्र (सीओई)