Kejriwal at vaccine center

Corona vaccine: कोरोना वैक्सीन के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग का झंझट नहीं: अरविन्द केजरीवाल

Corona vaccine: 4 हफ्ते के अंदर पूरी दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा हो जाएगा

नई दिल्‍ली, 09 जून: Corona vaccine: “जहाँ वोट, वहीं वैक्सीन” अभियान के तहत शुरू हुए एक सेंटर का आज दौरा किया। वहाँ लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नज़र आए कि उनके घर के पास ही जहाँ वोट डालने आए थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है। ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ ऑफ़िसर लोगों के घर जाकर स्लॉट दे कर आ रहे हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि (Corona vaccine) दिल्ली के 272 वार्ड में से यह अभियान आज 70 वार्ड में शुरू हुआ है। 4 हफ्ते के अंदर पूरी दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लांसर रोड वैक्सीनेशन सेंटर (Corona vaccine) का दौरा किया और ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन पहल’ का जायजा लिया। उन्होंने कहा, ”दिल्ली में एक नए तरह का प्रयोग किया जा रहा है ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’। 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 50% लोगों को टीका लग चुका है।”

यह भी पढ़े…..जानिए आईसीसी के महिला टेलेंट कार्यक्रम में चयनित एकमात्र गुजराती महिला हरिनी राणा (Harini Rana) कौन हैं?