Corona Testing center

राज्य में तेजी से बढ़ रहा कोरोना (Corona) संक्रमण, जानें ताजा आंकड़े

(Corona)

राज्य में कोरोना (Corona) ने दिनों-दिन बेकाबू होता जा रहा है

अहमदाबाद, 05 अप्रैलः राज्य में कोरोना ने दिनों-दिन बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के नये 3,160 मामले सामने आये है वहीं 15 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि राज्य में आज इस संक्रमण से 2,028 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में दर्ज 15 मौतों में से सूरत में 7 लोगों की मौत, अहमदाबाद में 6 लोगों की मौत, भावनगर और वड़ोदरा में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में दर्ज नये 3,160 मामलों में से अहमदाबाद में सर्वाधिक 787 मामले सामने आये है। सूरत में नये 778 मामले, वड़ोदरा में नये 330 मामले, राजकोट में नये 311 मामले और भावनगर में नये 79 मामले सामने आये है। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,581 लोगों की मौत भी हुई है।

राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 3,00,765 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 16,252 एक्टिव केस है जिसमें से 167 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है।

इन राज्यों की हालत भी है बेहद नाजुक

Whatsapp Join Banner Eng

देश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मुंबई में कोरोना संक्रमण के नये 9,857 मामले सामने आये है वहीं 21 लोगों की मौत हुई है। केरल में कोरोना संक्रमण के नये 2,357 मामले सामने आये है। राजस्थान में नये 2,429 मामले सामने आये है वहीं 12 लोगों की मौत भी हुई है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नये 5,279 मामले सामने आये है वहीं इस संक्रमण से 32 लोगों की मौत भी हुई है। तमिलनाडु में नये 3,672 मामले और 11 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ेें.. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों पर सरकार हरकत में, प्रधानमंत्री 8 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बातचीत