Corona Testing center

राज्य में कोरोना (Corona) का कहर जारी, नये 2,220 मामले और 10 लोगों की मौत

(Corona)

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) के नये 2,220 मामले सामने आये हैं वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है

अहमदाबाद, 31 मार्चः राज्य में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 2,220 मामले सामने आये हैं वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि राज्य में इस संक्रमण से 1,988 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में दर्ज 10 मौतें में से अहमदाबाद में सर्वाधिक 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं सूरत में 4 और वड़ोदरा में 1 मरीज की मौत हुई है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में दर्ज 2,220 मामलों में से सूरत में सर्वाधिक 644 मामले सामने आये है। अहमदाबाद में नये 613 मामले, वड़ोदरा में नये 257 मामले, राजकोट में नये 207 मामले और गांधीनगर में नये 51 मामले सामने आये हैं। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,510 लोगों की मौत हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 2,88,565 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 12,263 एक्टिव केस है जिसमें से 147 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है।

यह भी पढ़े.. टेरोकार्ड रीडर पुनित लुल्ला से जानिए, टेरोकार्ड (Tarotcard) द्वारा आपका राशि भविष्य क्या कहता है?