Construction of tent city in varanasi

Construction of tent city in varanasi: वाराणसी में अलौकिक टेंट सिटी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर

Construction of tent city in varanasi: अहमदाबाद की प्रवेग कम्युनिकेशन और लल्लू जी एंड संस के द्वारा निर्मित हो रही है विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला टेंट नगर

  • वी डी ए द्वारा टेंट सिटी की अवस्थापना सुविधाये लगभग पूर्ण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 जनवरी: Construction of tent city in varanasi: काशी में अलौकिक टेंट सिटी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है। कार्यदायी संस्था अहमदाबाद की प्रवेग कम्युनिकेशन इंडिया लिमिटेड और लल्लू जी एंड संस के द्वारा युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चलाया जा रहा है। प्रशासन ने 15 जनवरी के पहले सभी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।

वाराणसी नगर में विदेशी/स्थानीय पर्यटकों हेतु वर्तमान में ठहरने की कमी के दृष्टिगत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) टेंट सिटी की परिकल्पना की गयी है। अस्सी घाट के समक्ष स्थित क्षेत्र में टेंट सिटी संचालित किये जाने का प्राविधान किया जा रहा है।

उक्त परियोजना हेतु ई-टेंडर वेबसाइट के माध्यम से जारी टेंडर की तकनीकी निविदाओं को 31 अगस्त, 2022 को खोला गया तथा तकनीकी निविदा में सफल 02 निविदादाताओं की वित्तीय बिड को खोला गया जिसमें मे मे. प्रावेग कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लि., अहमदाबाद, गुजरात को 200 टेंट के 02 कलस्टर स्थापित करने तथा मे. लल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात को 200 टेंट का 01 क्लस्टर स्थापित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है।

varanasi tent city proiject

टेंट सिटी की स्थापना हेतु प्राधिकरण टीम एवं अन्य संबन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों द्वारा परियोजना स्थल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें टेंट सिटी स्थापित करने हेतु आवश्यक मूलभूत अवस्थापना एवं अन्य सुविधायें यथा टेंट सिटी हेतु जलापूर्ति की व्यवस्था, सीवेज निस्तारण की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, पहुँच मार्ग का विकास इत्यादि सुविधायें विकसित किये जाने हेतु स्थलीय आवश्यकता के अनुसार विभागों से प्राक्कलन प्राप्त करते हुये धनराशि संबन्धित विभागों को तत्काल हस्तांतरित कर दी गयी।

वाराणसी के आयुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष की उपस्थिति में वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं संबन्धित अन्य समस्त विभागों द्वारा परियोजना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टेंट सिटी के कार्यों की वास्तविक/भौतिक कार्य प्रगति का अवलोकन किया गया, संबन्धित विभागों द्वारा अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है। साथ ही साथ चयनित फर्मों द्वारा टेंटेड अकोमोडेशन के कलस्टर बनाने का कार्य दुत गति से किया जा रहा है।

टेंट सिटी में कार्यरत समस्त कार्यदायी एवं कार्यकारी संस्थाओं द्वारा अपने श्रमिकों के प्रवास एवं अन्य दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु समस्त सुविधाएँ उपलब्ध कराई गयी है जिनका प्रयोग उनके कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है। परियोजना मे टेंट स्थापित कर रही दोनों कार्यकारी संस्थाओं को साफ सफाई एवं सैनिटेशन सुनिश्चित करने हेतु उच्चधिकारियों द्वारा निर्देश समय-समय पर दिये गए है एवं जिसके अनुपालन का सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त टेंट सिटी स्थापित एवं क्रियाशील होने के पश्चात सीवेज निस्तारण हेतु जलकल विभाग द्वारा वर्तमान समय की आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग करते हुये सम्प का निर्माण किया गया है। जिसमे सम्पूर्ण टेंट सिटी से निकल रहे सीवेज को आंतरिक पाइपलाइनों के माध्यम से एकत्र किया जायेगा।

यह सम्प रामनगर में पूर्व स्थापित एवं क्रियाशील एसटीपी से पाईप लाइन से जुड़ा हुआ है तथा इस सम्प में सेंसर आधारित स्वचालित पम्प स्थापित किया गया है। जो इसके निश्चित सीमा तक भरने के पश्चात स्वतः ही क्रियाशील होकर सम्पूर्ण एकत्र सीवेज को सोधन एवं निस्तारण हेतु एसटीपी में स्थानांतरित कर देगा।

परियोजना स्थल गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के समक्ष (रामनगर की ओर)

परियोजना क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर प्रति कलस्टर

स्थापित किए जाने वाले टेंट की संख्या 200 टेंट के 03 क्लस्टर

स्थापित किए जाने वाले टेंट के प्रकार

  1. विला 900 वर्गफीट 10%
  2. सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50%
  3. डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40%
    टेंट सिटी के 01 क्लस्टर में 200

व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा हेतु स्वीस / कॉटेजेस (टेंटेज एकोमोडेशन), रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल/हार्स राइडिंग इत्यादि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी नियोजित की जायेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Shri kashi vishwanath dham: अब घर बैठे करें श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन, जानें पूरी प्रक्रिया…