Cleanliness campaign in Vishwanath temple

Cleanliness Campaign in Vishwanath temple: वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे लगाया झाड़ू

Cleanliness Campaign in Vishwanath temple: अयोध्या धाम में श्री रामलला मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में बीएचयू के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर चला स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 जनवरी:
Cleanliness Campaign in Vishwanath temple: 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित होने जा रहे श्री रामलला मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह के परिप्रेक्ष्य में आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर के श्री विश्वनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय पाण्डेय ने बताया कि मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन के मंशानुरूप, कुलगुर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल के निर्देश पर कुलसचिव प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह द्वारा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाए जाने सम्बन्धी आह्वान किया गया था. जिसके क्रम में स्वच्छता कार्य प्रातः उत्साह पूर्वक संचालित हुआ।
इस अवसर पर वाराणसी के प्रथम नागरिक महापौर अशोक तिवारी शिक्षको एवं छात्रो के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया.
अंत में कुलगुरु एवं महापौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता है। मन की स्वच्छता मंदिर से ही सम्भव है जो समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वच्छ एवं स्वस्थ रख सकता है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभाते चला आ रहा है। सभी लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विनय कुमार पाण्डे ने किया ।
इस अवसर पर प्रो. ए.के. नेमा, डॉ. संजय कुमार, प्रो. अभिमन्यु सिंह, राजेश सिंह,वैद्य सुशील कुमार दूबे, प्रो संतोष सिंह, हरेंद्र राय, प्रो प्रवीण प्रकाश , प्रो राकेश सिंह, डाक्टर वी के मिश्र सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राए मौजूद थे.

Armed Forces Veterans Day: वाराणसी मे सशस्त्र बल वेटरेन्स दिवस मनाया गया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें