mau healthy meeting

cleanliness awareness campaign: संचारी व दस्तक अभियान को सफल बनाने पर चर्चा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाभार्थियों की करेंगी लाइन लिस्टिंग

cleanliness awareness campaign: जनमानस को साफ-सफाई के लिए करेंगी प्रेरित, बढ़ायेंगी जागरूकता अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर से 17 नवंबर चलेगा

रिपोर्ट: पवन सिंह
मऊ, 01 अक्टूबर:
cleanliness awareness campaign: तहसील भवन सभागार में उप जिलाधिकारी जेपी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई | अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक संचालित होगा, इसके के लिए सभी विभागों की तहसील टास्क फोर्स (टीटीएफ) की संयुक्त बैठक में यह रणनीति तैयार हुई।

उप जिलाधिकारी जेपी यादव ने बैठक में सभी विभागों को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया | उन्होंने बताया कि सभी विभागों के कर्मियों को उनके दायित्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, जुकाम एवं कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की लाइन लिस्टिंग कराना, डेंगू से ग्रसित मरीजों की लाइन लिस्टिंग कराना तथा आम जनता को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करना एवम् लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जनता से समन्वय बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

cleanliness awareness campaign meeting at mau

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वकील अली ने बताया कि इस अभियान में क्षय रोग के लक्षणों से युक्त व्यक्तियों एवम् कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जाएगी | दस्तक अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक चलेगा। टीटीएफ़ में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ, डबल्यूएचओ, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा भागीदारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Abu wild life week: देखा है जल, जमीन और जंगल को कुछ इतना करीब से….

डॉ वकील अली ने बताया कि विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों में  दिनेश कुमार अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, संजीव कुमार यादव तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, सीडीपीओ राधेश्याम पाल, डॉ डीके सिंह अधीक्षक परदहा, डॉ अभिषेक राय, डॉ फातिमा फिरदौस, डॉ जावेद अख्तर, डॉ पीके यादव, अर्बन कोऑर्डिनेटर देवेन्द्र यादव, सौरभ सिंह डीएमसी यूनिसेफ, मो यूसुफ एचईओ कोपागंज सीएचसी, अजय यादव डबल्यूएचओ मॉनीटर, बीएमसी रजिया, बीएमसी शीबा, रानू कोर ग्रुप  के सभी लोग इस संयुक्त बैठक में उपस्थित रहे।

Whatsapp Join Banner Eng