Varanasi DM

नागरिक सुरक्षा (Citizen protection) के प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जून तक पूरे करे

Citizen protection: जिलाधिकारी द्वारा केशव जालान के विशेष सहयोग से प्रकाशित लेखक मधुकर जी के कजली साहित्य पुस्तक का भी विमोचन किया।

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 जून:
Citizen protection: जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कैम्प कार्यालय सभागार में नागरिक सुरक्षा के अतिरिक्त, रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रुप से विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों का डेटाबेस बनाया जाना अपडेट करना समूह में भौतिक एवं वर्चुअल प्रशिक्षण हेतु पाठ्यक्रम सहित कार्यक्रम को तैयार करना तथा नए स्वयं सेवकों की भर्ती आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

Whatsapp Join Banner Eng

प्रशिक्षण कार्यक्रम (Citizen protection) 30 जून तक पूरे किए जाने हैं, जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में जनपद में स्वयंसेवक तत्परता के साथ फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभा सकते हैं। चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा केशव जालान ने पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कौशल राज शर्मा का स्वागत किया। जिस पर नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा नवागत चीफ वार्डन केशव जालान को पदभार ग्रहण करने के संबंध में शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी द्वारा केशव जालान के विशेष सहयोग से प्रकाशित लेखक मधुकर जी के कजली साहित्य पुस्तक का भी विमोचन किया।

बैठक में उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, डॉ संजय राय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, वेद मूर्ति शास्त्री, निधि देव अग्रवाल, अजय कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, निखिल गुप्ता जिला युवा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा….डूडा द्वारा कराए जा रहे घटिया सड़क निर्माण (poor road construction) कार्य को देखकर भड़के विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव