Gujarat 1

Chinese rope seller arrested: अहमदाबाद में प्रतिबंधित चाइनीज डोर के साथ तीन लोग गिरफ्तार

Chinese rope seller arrested: एसओजी ने छापा मार 7 लाख से अधिक का माल जब्त किया

अहमदाबाद, 07 जनवरीः Chinese rope seller arrested: राज्य में हर साल 14 जनवरी को मकरसंक्राति का त्योहार मनाया जाता हैं। त्योहार के एक महीने पहले से ही लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह रहता हैँ। पतंग उड़ाने से किसी को कोई हानि ना हो इस लिए सरकार भी बार-बार लोगों को सचेत करती रहती है कि वे चाइनीज डोर का इस्तेमाल ना करें। इसी बीच अहमदाबाद में प्रतिबंधित चाइनीज डोर रखने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने उनके पास से 7 लाख से अधिक का मुद्दा भी जब्त किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Delhi corona new guidelines: अब दिल्ली में इन नियमों के तहत खुलेंगी गैर जरूरी सामानों की दुकानें और साप्ताहिक बाजार, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

जानकारी के अनुसार ग्राम्य एसओजी की टीम ने धोलका टाउन पुलिस स्टेशन विस्तार में दीपक राणा नामक शख्स के पास से 302 नगर चाइनीज डोर बरामद की हैं। वहीं दस्क्रोई तहसील के काशीन्द्रा गांव के निकट स्थित ग्रीन सोसाइटी के निकट उत्तर ठाकोर और धरम ठाकोर से चाइनीज डोर की 1090 रील बरामद की हैं।

Whatsapp Join Banner Eng