Ganga ghat varanasi Image

Aware of the legal right: वाराणसी में कई स्थानों पर लोगों को कानूनी अधिकार के बारे में किया गया जागरूक

Aware of the legal right: बालिका इण्टर कालेज महमूरगंज मे बच्चो को पास्को एक्ट, जुवेनाईल जस्टिस एक्ट, चाईल्ड लेवर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया गया

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 अक्टूबरः Aware of the legal right: जिला जज के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न स्थानो पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगो को उनके विधिक अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया। विधि छात्रो द्वारा निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कालेज महमूरगंज मे बच्चो को पास्को एक्ट, जुवेनाईल जस्टिस एक्ट, चाईल्ड लेवर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिरईगांव, सेवापुरी, आराजीलाईन, सथाना, मनियापुर के अन्तर्गत ग्रामीणों व अन्य व्यक्तियो को आशा एवं आशा संगनी के द्वारा लोगों को मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं लोक अदालत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के बारे मे जागरूक किया गया।

Aware of the legal right: विधिक सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने बताया कि हरहुआ, आयर, गनेशपुर, भटैली, कोईरान, लमही, मोहाव, पिण्डरा सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामो मे घर-घर जाकर विधिक जागरूकता अभियान के तहत लोगो को उनके विधिक अधिकार, महिलाओ के कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया गया।

तहसील सदर के अन्तर्गत उदयपुर के लेखपाल शिवप्रताप व बेलवरिया के लेखपाल सुग्रीम द्वारा, राजातालाब के अन्तर्गत ग्राम जगतपुर व ग्राम हरदत्तपुर के लेखपाल राजेश्वर नारायण सिंह द्वारा तथा पिण्डरा के अन्तर्गत बूची के लेखपाल शैलेश कुमार द्वारा ग्राम प्रधान के समन्वय से शिविर का आयोजन कर लोगो को लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते के आधार पर वादो के निस्तारण तथा निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के बाबत जागरूक किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kolkata special train cancel: 27 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी

खाद्य विभाग द्वारा ग्राम लठिया, जैतपुरा मे राशन की दुकान पर उपस्थित होने वाले व्यक्तियो को उनके अधिकारो के संबंध में जागरूक किया गया। वन स्टॉफ सेन्टर परिसर में विधिक शिविर का आयोजन किया गया एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा भी अपनी योजनाओ से लोगो को अवगत कराया गया। बाल विवाह, घरेलू हिंसा, अधिनियम, 2005, वरिष्ठ जन कल्याण अधिनियम, लोक अदालत की कार्य प्रणाली, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य और सुलह समझौता, विवाह सम्बन्धी विदाई, तलाक, बाल विवाह निरस्तीकरण, कोर्ट मैरिज, मैरिज रजिस्ट्रेशन, भरण पोषण कानून, मध्यस्थता की कार्यवाही, वृद्ध एवं पीड़ित वंचित समुदाय के लाभकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि तहसील पिण्डरा मे पीएलवी मनोज कुमार, संजय कुमार पटेल द्वारा ग्राम जलालपुर, पुरारघुनाथपुर, पिण्डरा मे द्वारा घर-घर जाकर लोगो निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु, लोक अदालत के माध्यम से वादो के निस्तारण के सबंध में तथा ग्राम आदमपुर मे घर-घर जाकर लोगो को आपदा से पीडित एवं कोविड-19 से बचाव व वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक करने तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कल्याणकारी योजनाओ, के बारे में बताया गया।

Whatsapp Join Banner Eng