ttacked abu road

Attacked on Transport sub-inspector: आबूरोड़; परिवहन उप निरीक्षक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

Attacked on Transport sub-inspector: मावल चेक पोस्ट पर 6-7 लोगों ने मिलकर किया हमला

  • घायल उप निरीक्षक का जारी है उपचार

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 06 मार्च:
Attacked on Transport sub-inspector: माउण्ट आबू के निकटवर्ती शहर आबूरोड़ में रविवार को परिवहन उप निरीक्षक पारस गहलोत अपने ऑफिस के मातहत कर्मचारियों के साथ मावल चेक पोस्ट पर मार्च महीने के टारगेट को लेकर पड़ताल कर रहे थे… इसी दौरान 6-7 लोगों ने कार्य में व्यवधान किया.. मारपीट शुरू कर दी… इसी बीच व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से उप निरीक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया…

जिससे उनके सिर, गर्दन व पीठ पर गंभीर चोटें पहुंची. चीख पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़ पड़े… इसी दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए. लहूलुहान अवस्था में परिवहन उप निरीक्षक को राजकीय चिकित्सालय लाया गया… जहां उनका उपचार शुरू किया गया… मामले की गंभीरता के चलते जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट अस्पताल पहुंचे…

Attacked on Transport sub-inspector

घायल उप परिवहन निरीक्षक से घटना की जानकारी ली…वही चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रीको थाने में प्राथमिकी दी गई… डीएसपी योगेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली… रीको पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आ रही है… फिलहाल, वासड़ा गांव के व्यक्तियों द्वारा पूर्व में भी इस तरह की वारदात की जा चुकी है…

लेकिन, इस बार दुस्साह का परिचय देते हुए परिवहन उप निरीक्षक पर जान लेवा हमला करना लचर कानून व्यवस्था का ही परिचायक है… रीको पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है… वहीं घायल उप निरीक्षक को अग्रिम उपचार के लिए ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है…

क्या आपने यह पढ़ाCoaches increased in 30 trains: यात्रियों की सुविधा के लिए 30 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढाई गयी

Hindi banner 02