abu pension celebrate

Affection of employees in the happiness of pension: पुरानी पेंशन बहाल करने की खुशी में कर्मचारियों का स्नेहमिलन का हुआ आयोजित।

Affection of employees in the happiness of pension: जिले में संघर्षरत कर्मचारियों व जिला टीम पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन व सम्मान।

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 06 मार्च:
Affection of employees in the happiness of pension: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश सचिव मनोज नालिया जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही बजट भाषण में राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने की खुशी में जिले में पिछले 5 वर्षों से संघर्षरत व अंशदायी पेंशन योजना पीड़ित कर्मचारियों, एनएमओपीएस जिला टीम पदाधिकारियों का रविवार को सिरोही जिला मुख्यालय पर होटल एयरलाइन में स्नेहमिलन कार्यक्रम व अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ।जिसमें मुख्य आतिथ्य मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, विशिष्ट आतिथ्य डॉ. विवेक जोशी, सेवानिवृत्त कर्मचारी आसुराम लूनिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रामसिंह यादव का रहा।

कार्यक्रम में जिला सरंक्षक डॉ. उदयसिंह डिंगार, जिला समन्वयक जीवतदान चारण ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में विगत 5 वर्षों से अंशदायी पेंशन योजना के विरोध व पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु लगातार संघर्ष चल रहा था, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले समय समय पर प्रदेशभर के समस्त जिला व उपखण्ड मुख्यालयों पर ज्ञापन, रैली, धरना प्रदर्शन, केण्डल मार्च, काली पट्टी बांधकर विरोध जताना, पोस्टकार्ड अभियान, चक्षु खोलो अभियान, हस्ताक्षर अभियान, जनप्रतिनिधियों से मिलना आदि.

कई कार्यक्रमों के माध्यम से सभी संघर्षरत कर्मचारियों व पदाधिकारियों द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार तक इस ज्वलंत मुद्दे को पहुँचाया जा रहा था, जिसमें अहम भूमिका निभाई प्रेस, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने, जिसने समय समय पर अपनी खबरों व समाचार पत्रों के माध्यम से इस ज्वलंत मुद्दे को जीवंत रखा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की सम्पूर्ण जिला टीम के सभी पदाधिकारियों ने सहयोग के लिए लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ मीडिया का बहुत बहुत आभार व अभिनंदन प्रकट किया।

Affection of employees in the happiness of pension, sirohi

आंदोलन के जिला सचिव व सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि अभी हाल ही के बजट भाषण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनवरी 2004 के बाद राजकीय सेवा में आये प्रदेश के समस्त राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन पुनः बहाल करने की घोषण की है जिससे प्रदेशभर के सभी पीड़ित व संघर्षरत कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है, एक-दूसरे को बधाईयाँ व शुभकामनाएं दे रहें हैं और प्रतिदिन हजारों की संख्या में जनसैलाब जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर पेंशन मसीहा अशोक गहलोत को धन्यवाद व आभार प्रकट करने लिए माला, साफा व गुलदस्ते लेकर उमड़ रहा है। प्रदेशभर के समस्त कर्मचारियों के बीच पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा एक मुख्य विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:-Attacked on Transport sub-inspector: आबूरोड़; परिवहन उप निरीक्षक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

कार्यक्रम में बीसीएमओ विवेक जोशी, डॉ रामसिंह यादव, जिला समन्वयक जेडी चारण, जिला सरंक्षक डॉ उदयसिंह डिंगार, आसुराम लूनिया, जिला टीम के पदाधिकारी परेश गर्ग, संजय रैगर, इंदरमल पुरोहित, श्रीकांत चुलेट, केशव त्रिवेदी, रुस्तम खान, निखिल गर्ग, तोलाराम फाचरिया, किशोरराम चौधरी, सुनील गुप्ता, वीसाराम मेघवाल, प्रभुसिंह जोधा, भरत माली, अरविंद प्रजापति, चिराग पांचाल, बाबूलाल मीणा, अनोपसिंह सोलंकी, प्रवीण सिंह गोयल, रामावतार गुर्जर, अमरसिंह केर, सकाराम, मीठालाल, शांतिलाल पुरोहित, महेन्द्र शर्मा, मगन माली, खरताराम चौधरी, राजेंद्र मीणा, महिपाल लेखरा सहित सभी विभागों व कैडर के सैकड़ो कर्मचारियों की मोजुदगी रही।

ज्ञातव्य है कि 2004 के बाद के समस्त राज्य कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम दी जा रही है जो शेयर मार्केट पर आधारित है, जो पीड़ित कर्मचारियों पर एक कुठाराघात है जिसके कारण कर्मचारियों व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं। जो कर्मचारियों के परिवार के साथ खिलवाड़ है। इससे कर्मचारियों में भय का माहौल है कि उनके जीवनभर की गाढ़ी कमाई बुढ़ापे में कंही हाथ से न निकल जाए।

लेकिन आज सम्पूर्ण प्रदेशभर के पीड़ित कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल होने पर खुशियां मना रहे हैं, एक-दूसरे को बधाईयां व शुभकामनाएं दे रहें हैं और राजस्थान सरकार का आभार प्रकट कर रहें हैं।

Hindi banner 02