Fake cops

Ahmedabad fake police: नरोड़ा में वर्दी पहनकर नकली पुलिस बन गया युवक, लोगों से वसूलता था रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ahmedabad fake police: युवक शौक से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था और लोगों से रुपये वसूलता था

अहमदाबाद, 13 जुलाईः Ahmedabad fake police: अहमदाबाद के नरोड़ा क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर कर लोगों से वसूली कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक एक्टिवा भी जप्त की है। फिलहाल उससे पुछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक नरोड़ा पुलिस थाने के पीआई पी.बी खांबला को सूचना मिली थी कि एक युवक नरोड़ा स्मशान तथा आसपास के इलाके में पुलिस बनकर लोगों से रुपये वसूलता है। जिसके आधार सर्वे स्कोर्ड के पुलिस सब इंस्पेक्टर ए.एम.पटेल सहित का काफिला सक्रिय हो गया।

Whatsapp Join Banner Eng

इसबीच युवक पुलिस की वर्दी पहनकर हंसपुरा बस स्टेन्ड के पास वाहन चालकों से रुपये वसूल रहा था। इसकी सूचना के बाद नरोड़ा पुलिस का काफिला पहुंच गया। पुलिस ने उससे पुछताछ की तो वह हकबका गया।

नरोड़ा पुलिस थाने के पीआई खांबला ने बताया कि पुछताछ में युवक की पहचान मिहिर मोदी के रुप में हुई है। वह शौक से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था और लोगों से रुपये वसूलता था। आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक्टिवा जप्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पुछताछ की जा रही है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Murder: अहमदाबाद में चाकू से रौंदकर युवक की हत्या, चार आरोपी फरार