Samras Hostal scaled

अहमदाबाद (Ahmedabad) के इस हॉस्टल को बनाया गया कोविड सेंटर, पढ़ें पूरी खबर

(Ahmedabad)

अहमदाबाद (Ahmedabad) के समरस हॉस्टल को एक बार फिर से कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है

अहमदाबाद, 02 अप्रैलः यूनिवर्सिटी के कैंपस में बने राज्य सरकार के समरस हॉस्टल को एक बार फिर से कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। 500 छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कह दिया गया है।

ADVT Dental Titanium

छात्रों के पूछने पर उनसे कहा गया कि यदि नहीं जाओगे तो कोरोना मरीजों के साथ काम करना पड़ेगा। छात्रों के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां तक कि छात्रों के हॉस्टल के अंदर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

समरस हॉस्टल की चार इमारतें हैं। दो इमारतों में 500 छात्रों के रहने की व्यवस्था है और 2 अन्य इमारतों में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। हॉस्टल प्रबंधन ने सभी छात्रों को हॉस्टल खाली करने का मौखिक आदेश दे दिया है। कोविड केयर सेंटर के लिए समरस हॉस्टल की बिल्डिंग की ए-बी विंग को मनपा ने लिया है।

Whatsapp Join Banner Eng

सी और डी विंग को प्रबंधन ने खाली करवा दिया है। मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी आशीष नायक ने कहा कि अब तक 800 बेड का सेंटर तैयार किया गया है। इसके अलावा शहर के सभी वार्ड को मिलाकर 1500 बेड के केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें ऐसे मरीज रहेंगे जो होम आईसोलेशन में नहीं रह सकते।

यह भी पढ़ें.. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) के नये 2,410 मामले और 9 मरीजों की मौत