abu 4

Abu NTEP program review meeting: माउंट आबू में एनटीईपी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन

Abu NTEP program review meeting: जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से करें आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक………

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 09 मार्चः Abu NTEP program review meeting: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक (Abu NTEP program review meeting) का आयोजन जिला क्षय निवारण केन्द्र, सिरोही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। समीक्षा बैठक (Abu NTEP program review meeting) में डॉ. राजेश कुमार ने विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2022 पखवाडें में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने संबंधित निर्देश दिये गये है।

वहीं निजी एवं सरकारी क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों की सूचना नियत समय में निक्षय पोर्टल पर अपडेट करवाने के निर्देश दिए गए है, साथ ही पीपीआईएस योजना के तहत निजी चिकित्सक एवं चिकित्सालय की भागीदारी बढाने एवं निजी क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों की सूचनाओं को निक्षय पोर्टल पर अपडेट करवाने एवं प्रोत्साहन राशि की प्रक्रिया करने हेतु समस्त एसटीएस को निर्देशित किया गया हैं।

निक्षय पोषण योजना के तहत जब तक टीबी के रोगी को इलाज के दौरान 500 रूपये प्रति माह पोषण भत्ता मिलता हैं साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा वर्कर औंर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय में नए टीबी रोगी की खोज करने पर 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. महेश सिंह गौतम ने कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा……. 14 Additional Holi Special Trains: मध्य रेल मुंबई से 14 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप नोटिफिकेन, उपचारित क्षय रोगियों की यूडीएसटी जॉच, एचआईवी, मधुमेह, कान्टेक्ट टैसिंग, बैंक डिटेल्स, नियमित फॉलोअप आदि सूचनाओं को सम्पादित करते हुए पोर्टल पर अपडेट करवाने की चर्चा की गई। साथ ही कम उपलब्धि अर्जित करने वाले खण्ड को लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देा दिये गये। जिला क्षय रोग अधिकारी ने विश्व रोग दिवस 24 मार्च 2022 के पखवाडे में की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना एवं जागरूकता रैली, पंचायत बैठक, स्कूल जागरूकता कार्यक्रम, समुदाय बैठक आदि जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने पर चर्चा की गई ।

इस बैठक (Abu NTEP program review meeting) में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक जोशी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतनलाल चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्यभान सिंह देवडा, जिला पीपीएम समन्वयक दिलीप दाना, जिला आईईसी कॉर्डिनेटर, दिलावर खान, विनोद कुमार, दीपक कुमार, विाालदीप सिंह, रजत गुर्जर, भुपेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, लसाराम, ममता संस्थान से राहुल चौधरी एवं समस्त ब्लॉक के एसटीएस एवं एसटीएलएस ने भाग लिया।

Hindi banner 02