वाहन चेकिंग में मारुति कार से मिली 10 चांदी की ईट, 18 सिक्के, एक लाख नगद

Dhanbad Police

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 09 नवम्बर: वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज तथा सिटी एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर दीपावली एवं छठ के अवसर पर विधि व्यवस्था को देखते हुए विशेष पुलिस गश्ती एवं वाहन चेकिंग अभियान जिले आरंभ किया गया है। अभियान में आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

इस संबंध में सिटी एसपी ने पत्रकारों को बताया कि आज सुबह 5:30 बजे धनबाद झरिया मेन रोड पर स्थित ओजोन प्लाजा के सामने पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। उस समय झरिया से धनबाद की ओर जाने वाली एक मारुति सुजुकी कार संख्या जेएच 15ए 5011 को पुलिस ने रोका।

whatsapp banner 1

पुलिस को देखकर वाहन चालक गाड़ी रोकने के बजाय तेजी से बैंक मोड़ की और भागने लगा। संदेह होने पर तुरंत पुलिस पदाधिकारियों ने पीसीआर वाहन को कार का पीछा करने का निर्देश दिया। पुलिस को पीछा करते देख 2 वाहन सवार जेपी चौक के पास गाड़ी को बीच में ही रोककर भागने का प्रयास करने लगे। दोनों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

सिटी एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान वाहन से 19 किलो चांदी का ईट 10 पीस, 18 पीस चांदी का सिक्का, चांदी का पाजेब, एक लाख रुपए नगद, 3 मोबाइल फोन एवं मारुति सुजुकी कार को पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही वाहन पर सवार विक्की कुमार (24), टिंकू कुमार साहू (25) तथा उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी अल्ताफ उर्फ बंटी (20) को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 306/20 दिनांक 9.11.2020 धारा 414 /34 भा.द.वि. अंकित कर लिया गया है।

सिटी एसपी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए धनबाद पुलिस कटिबद्ध है। दीपावली एवं छठ पूजा तक लगातार पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान विभिन्न चौक चौराहों पर इसी प्रकार से निरंतर जारी रहेगा।

पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बैंक मोड़ रणधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दशरथ प्रसाद साहु, प्रदीप राणा, उपेंद्र कुमार, मुरली मनोहर सिंह, शर्मानंद तिवारी शामिल थे।