WR will run 3 pairs of trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल एवं वडोदरा के बीच 3 जोड़ी ट्रेनें, जानें विस्तार से…

WR will run 3 pairs of trains: पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वड़ोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-वड़ोदरा मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया

अहमदाबाद, 03 जूनः WR will run 3 pairs of trains: यात्रियों की मांग एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वड़ोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-वड़ोदरा मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार हैं।

  1. ट्रेन संख्या 19418/19417 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19418 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन 6 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 23.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 19417 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 9 जून से अगली सूचना तक मुंबई सेंट्रल से प्रतिदिन 12.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणिनगर, महेमदाबाद खेड़ा रोड, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरुच, अंकलेश्वर, पानौली, कोसंबा, कीम, सायण, गोठनगाम, कोसाड, उत्राण, सूरत, उधना, भेस्तान, सचीन, मरोली, नवसारी, बेडछा, अंचेली, अमलसाड, बिलीमोरा, जोरावासण, डूंगरी, वलसाड, अतुल, पारडी, उदवाडा, वापी, करमबेली, भिलाड, संजान, उमरगाम रोड, घोलवड़, दहानू रोड, वानगांव, बोइसर, पालघर, केवलवा रोड, सफाले, वैतरणा, विरार, वसई रोड, बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

WR will run 3 pairs of trains: ट्रेन संख्या 19418 बारजेड़ी, कनीज, नैनपुर, मियागाम करजन एवं पालेज स्टेशनों पर भी रुकेगी तथा ट्रेन संख्या 19417 दादर, अंधेरी, नाबीपुर एवं वरेडिया स्टेशनों पर भी रुकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Raj kachori recipe: शाम के नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट राज कचौरी बनाएं, बच्चों से लेकर बड़ों तक आएगी पसंद, जानें रेसिपी

2. ट्रेन संख्या 19036/19035 अहमदाबाद-वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 14.00 बजे रवाना होकर 16.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन वडोदरा से 18.20 बजे रवाना होकर 20.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

WR will run 3 pairs of trains: मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मणिनगर, बारेजड़ी, महेमदाबाद खेड़ा रोड, नडियाद, कणजरी बोरीयावी, आणंद, वासद एवं बाजवा स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में जनरल श्रेणी, सेकंड सीटिंग एवं एसी चेयर कार के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 19036 रनोली स्टेशन पर भी रूकेगी।

3. ट्रेन संख्या 09312/09273 अहमदाबाद-वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल

ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल 5 जून से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रतिदिन 17.00 बजे रवाना होकर 20.05 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल 5 मई से अगली सूचना तक वड़ोदरा से प्रतिदिन 10.15 बजे रवाना होकर 13.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणिनगर, वटवा, गैरतपुर, बारेजड़ी, कनिल, नैनपुर, महेमदाबाद खेड़ा रोड, गोथज, नडियाद, उतरसंडा, वासद, नंदेसरी, रनोली एवं बाजवा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन संख्या 19036/19035 की बुकिंग 04 जून से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरू होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02