Rail traffic will be affected: वाकांनेर-सिंधावदर सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित, जानें…

Rail traffic will be affected: वांकानेर-सिंधावदर सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के चलते 7 जून की ओखा-दिल्ली सराई रोहिल्ला एक्सप्रेस रद्द

राजकोट, 03 जूनः Rail traffic will be affected: राजकोट मंडल के वांकानेर-सिंधावद सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैंः

क्या आपने यह पढ़ा…. WR will run 3 pairs of trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल एवं वडोदरा के बीच 3 जोड़ी ट्रेनें, जानें विस्तार से…

रद्द की गयी ट्रेनेंः

  • 07 जून की ट्रेन नं. 09523 ओखा-दिल्ली सराई रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द।
  • 08 जून की ट्रेन नं 09524 दिल्ली सराई रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द।

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनेंः

  • 08 जून की ट्रेन नं 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल मुंबई सेंट्रल से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 25 मिनट लेट रवाना होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 19252 ओखा-सोमनाथ एक्सप्रेस ओखा से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 30 मिनट लेट रवाना होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस पोरबंदर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा लेट रवाना होगी।
  • 07 जून की ट्रेन नं 22906 शालीमार-सोमनाथ एक्सप्रेस शालीमार से अपने निर्धारित समय से 4 घंटा लेट रवाना होगी।
  • 08 जून की ट्रेन नं 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा लेट रवाना होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 16333 वेरावल-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस वेरावल से अपने निर्धारित समय से 3 घंटा लेट रवाना होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस सोमनाथ से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा लेट रवाना होगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनेंः

  • 08 जून की ट्रेन नं 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट लेट होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 20913 राजकोट-दिल्ली सराई रोहिल्ला एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट लेट होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 19218 वेरावल-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट लेट होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल मार्ग में 50 मिनट लेट होगी।
  • 09 जून की ट्रेन नं 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट लेट होगी।

गौरतलब है कि उपरोक्त उल्लेख की गयी सभी तारीख, ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान की हैं। रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेट्स की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02