WR trains update: पश्चिम रेलवे के जोड़ी ट्रेनों की संरचना में परिवर्तन

WR trains update: पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त एसी फर्स्‍ट क्‍लास कोच जोड़े गए

मुंबई, 18 मार्चः WR trains update: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा चार जोड़ी ट्रेनों में अन्य कोचों के अलावा अतिरिक्त एसी फर्स्‍ट क्‍लास कोच जोड़ने के साथ इन ट्रेनों की संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय (WR trains update) लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों की संरचना में परिवर्तन का विवरण निम्नानुसार है:

  1. ट्रेन संख्या 12471/12472 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्ट क्लास, एक एसी 3 टियर और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्‍त कोच बांद्रा टर्मिनस से 8 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 6 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।
  2. ट्रेन संख्या 12473/12474 गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सर्वोदय एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्ट क्लास, एक एसी 3 टियर और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्‍त कोच गांधीधाम से 9 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 7 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।
  3. ट्रेन संख्या 12475/12476 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्‍ट क्‍लास, एक एसी 3 टियर और दो जनरल सेकेंड क्‍लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्‍त कोच हापा से 12 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 11 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।
  4. ट्रेन संख्या 12477/12478 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्ट क्लास, एक एसी 3 टियर कोच और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्‍त कोच जामनगर से 13 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 10 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा……. Festival of Holi: सबके अपने जिगरी यार है आज होली का त्यौहार है…!

ट्रेन (WR trains update) संख्‍या 12471, 12473, 12475 एवं 12477 के एसी फर्स्‍ट क्‍लास की बुकिंग 20 मार्च, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Hindi banner 02