WR Trains Affected news: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें प्रभावित

WR Trains Affected news: पश्चिम रेलवे द्वारा 2 ट्रेनों को निरस्‍त, 1 ट्रेन को शॉर्ट-टर्मिनेट तथा 2 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा

राजकोट, 16 जूनः WR Trains Affected news: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। मौजूदा नियमानुसार रिफंड स्वीकार्य होगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब 2 ट्रेनों को निरस्‍त, 1 ट्रेन को शॉर्ट-टर्मिनेट तथा 2 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

इसके साथ, चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों और ट्रेन संचालन में सुरक्षा के संबंध में एहतियाती उपाय के तौर पर 100 ट्रेनों को निरस्‍त, 40 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, जबकि 40 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

निरस्‍त की जाने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून की ट्रेन संख्या 19207 पोरबंदर–वेरावल एक्‍सप्रेस
  2. 16 जून की ट्रेन संख्या 19208 वेरावल–पोरबंदर एक्‍सप्रेस

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन:

  1. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12474 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्‍पेशल, जिसे पहले निरस्‍त अधिसूचित किया गया था, उसे अब गांधीधाम से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
  2. 17 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12473 गांधीधाम-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा सर्वोदय एक्सप्रेस अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. 9th International Yoga Day Week: वाराणसी में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का उद्घाटन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें