WR Trains Affected news: अंकलेश्वर-सायन स्टेशनों के बीच 14 जून को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

WR Trains Affected news: स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग के लिए 14 जून को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ ट्रेनें मार्ग में रेगुलेट होंगी

वडोदरा, 13 जूनः WR Trains Affected news: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा-सूरत रेल खंड के सायन-कीम स्टेशनों के बीच LC क्रमांक 153 (km-281/28-30) तथा संजाली-कोसंबा स्टेशनों के बीच LC क्रमांक 166 अप डाउन लाइन पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 14 जून 2023 (बुधवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ ट्रेनें मार्ग में रेगुलेट रहेंगी।

निरस्त ट्रेनें:

• ट्रेन नं 09082 भरूच-सूरत पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

• ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट 02 घंटा रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 01 घंटा 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 19015 दादर-पोरबंदर एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 22949 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 10 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 22717 राजकोट-सिकंदराबाद सुपरफ़ास्ट राजकोट में 02 घंटा रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train Schedule Changed: इस तारीख की पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें