WR trains affected: यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ निरस्‍त होने वाली ट्रेनें

WR trains affected: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

वडोदरा, 06 सितम्बर: WR trains affected: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-भटनी खंड के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन शुरू करने और गोरखपुर कैंट यार्ड रीमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण 11 सितंबर, 2023 तक पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

Bhuj-Palanpur Train Cancelled: भुज-पालनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, जानिए…

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. 7 और 8 सितंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  2. 10 और 11 सितंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस
  3. 08 सितंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल
  4. 11 सितंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल

शॉर्ट-टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 09 सितंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस गोरखपुर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  2. 09 सितंबर 2023 से 12 सितंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस गोरखपुर स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  3. 10 सितंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  4. 7 सितंबर 2023 से 11 सितंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें