WR train extended: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

WR train extended: ट्रेन के फेरों को 25 फरवरी से 25 मार्च, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है

मुंबई, 18 फरवरीः WR train extended: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09037/38 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए के साथ विस्‍तारित (WR train extended) करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस विशेष ट्रेन का विवरण निम्‍न प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन [10 फेरे]

ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचती है। इस ट्रेन के फेरों को 25 फरवरी से 25 मार्च, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बाड़मेर से 21.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है।

क्या आपने यह पढ़ा…… ED Arrests Iqbal Kaskar: ईडी ने अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम के भाई को किया गिरफ्तार

इस ट्रेन के फेरों को 26 फरवरी से 26 मार्च, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतू स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं। ट्रेन संख्‍या 09037 की बुकिंग 19 फरवरी, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेन विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Hindi banner 02