WR Summer Special train: पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें, जानिए…

WR Summer Special train: पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती-भुज, भावनगर-बांद्रा टर्मिनस एवं राजकोट-महबूबनगर के बीच तीन जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन

अहमदाबाद, 01 अप्रैलः WR Summer Special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए साबरमती-भुज, भावनगर-बांद्रा टर्मिनस एवं राजकोट-महबूबनगर के बीच तीन जोड़ी ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

1.ट्रेन संख्या 09455/09456 साबरमती-भुज दैनिक स्पेशल (कुल 168 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09455 साबरमती-भुज स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक साबरमती (जेल की ओर) से 17:40 बजे चलकर उसी दिन 23:55 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन भुज से 06:50 बजे चलकर उसी दिन 13:30 बजे साबरमती (जेल की ओर) पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदलोड़िया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, मालिया मियाणा, सामाख्याली, भचाऊ, गांधीधाम एवं अंजार स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09456 को आदिपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

2.ट्रेन संख्या 09208/09207 भावनगर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल (कुल 26 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरूवार को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सोनगढ़, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

3.ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट-महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल (कुल 24 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.35 बजे महबूबनगर पहुंचेंगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09576 महबूबनगर-राजकोट स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को महबूबनगर से 21.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.00 बजे राजकोट पहुंचेंगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड़, मुदखेड़, धरमाबाद, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, काचीगुड़ा, शादनगर और जडचर्ला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09455, 09456, 09207, 09208 एवं 09575 की बुकिंग 3 अप्रैल से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्य़ा आपने यह पढ़ा…. Train Stoppage news: इन दो ट्रेनों को प्रदान किए गए अस्थायी ठहराव, पढ़ें…

Hindi banner 02