WR start new train: पश्चिम रेलवे इन स्टेशनों के बीच शुरू करेगी नई त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, जानें पूरा विवरण…

WR start new train: पश्चिम रेलवे द्वारा दादर एवं भगत की कोठी स्टेशनों के बीच एक नई ट्रेन की शुरुआत

मुंबई, 21 सितंबरः WR start new train: पश्चिम रेलवे दादर एवं भगत की कोठी स्टेशनों के बीच नई त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करेगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 04808 दादर-भगत की कोठी स्पेशल अपनी उद्घाटक सेवा के रूप में 25 सितंबर को दादर से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 26 सितंबर को 04.05 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

अपनी नियमित सेवा में ट्रेन संख्या 14808 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) दादर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन नंबर 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.15 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी।

मार्ग में ट्रेन संख्या 04808, 14808 और 14807 बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर और समदड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बेल होंगे।

ट्रेन संख्या 04808 के उद्घाटक सेवा की बुकिंग 22 सितंबर से तथा ट्रेन संख्या 14808 के नियमित सेवा की बुकिंग 23 सितंबर से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR superfast special train extension of rounds: पश्चिम रेलवे द्वारा 4 जोड़ी सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार

Hindi banner 02