WR special trains: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से होकर चलाएगी दो जोड़ी विशेष ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

WR special trains: बांद्रा टर्मिनस-भुज और बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 19 जनवरीः WR special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-भुज और बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्‍या 09021/09022 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09021 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 25 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09022 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को भुज से 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, सामाख्यिाली, भचाऊ और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

  • ट्रेन संख्‍या 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल

ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को भावनगर से 14.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जं., नडियाद जं., अहमदाबाद जं., सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद जं., ढोला जं., सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09021, 09022, 09207 एवं 09208 की बुकिंग 20 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यह सूचित किया जाता है कि उपरोक्त ट्रेनों में लिनेन और ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) की सुविधा नहीं प्रदान की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Jacqueline fernandes on sukesh chandrasekhar: सुकेश चंद्रशेखर को लेकर जैकलीन फर्नांडीस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे इमोशंस से खेला…

Hindi banner 02