WRGM crossing visit

WR GM annual inspection of vadodara division: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने किया वड़ोदरा मंडल के सूरत-वड़ोदरा रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण

WR GM annual inspection of vadodara division: महाप्रबंधक आलोक कंसल ने कोसंबा, किम, अंकलेश्वर, भरूच एवं वड़ोदरा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का भी सघन निरीक्षण किया

वड़ोेदरा, 24 दिसंबरः WR GM annual inspection of vadodara division: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा वडोदरा मंडल के सूरत- वड़ोदरा रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के निरीक्षण के दौरान कंसल ने रेलवे क्रॉसिंग बड़े एवं छोटे पुल, प्वाइंट व क्रॉसिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं कर्व इत्यादि का सघन निरीक्षण किया। कंसल ने कोसंबा, किम, अंकलेश्वर, भरूच एवं वड़ोदरा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का भी सघन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक कंसल के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वड़ोदरा मंडल के डीआरएम अमित गुप्ता, वरिष्ठ शाखा अधिकारी व रेलकर्मी भी मौजूद थे।

gm visit

वड़ोदरा मंडल के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि कंसल ने सूरत-उत्राण के बीच स्टील गर्डर ब्रिज (ब्रिज नंबर 452) किम यार्ड में प्वाइंट क्रॉसिंग, इंजीनियरिंग व टीआरडी गैंग एवं स्टेशन का निरीक्षण किया तथा रेल संरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी देखा। कोसंबा स्टेशन पर उन्होंने मधुबनी आर्ट पेंटिंग्स का भी अवलोकन किया एवं गार्डन का ई उद्घाटन किया। इस दौरान असामान्य परिस्थितियों में क्या उपाय अपनाएं विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन एवं एनर्जी कंजप्शन आफ हाई स्पीड ट्रेन के बेंच मार्किंग सॉफ्टवेयर का भी उद्घाटन किया।

WR GM Kosamba station

पानोली में उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग नंबर 169 का निरीक्षण किया एवं इलेक्ट्रिकल जनरल सर्विसेस पर बनाई गई क्वेश्चन बुकलेट का भी विमोचन किया। अंकलेश्वर में उन्होंने कर्व एवं भरूच में माइनर आर्च ब्रिज नंबर 500 A का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंकलेश्वर में बनाए गए ओपन एयर जिम व गार्डन तथा स्टेशन भवन पर लगाई गई लाइटिंग एवं हाई वॉल्यूम लो स्पीड ( HVLS) पंखों का भी ई उद्घाटन किया।

भरूच स्टेशन पर कंसल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का रुचि पूर्वक अवलोकन किया एवं सोलर वाटर कूलर, डीजी सेट, नैरोगेज की तरफ बी जी कालोनी में रिनोवेटेड चिल्ड्रन पार्क, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, मियावाकी फॉरेस्ट रिनोवेटेड रेलवे इंस्टिट्यूट एवं वॉलीबॉल ग्राउंड, इन सीटू रिप्लेसमेंट आफ आर्म स्फेरी ब्लॉक ऑफ़ जिग एवं प्रोग्राम फॉर एनालिसिस ऑफ एनर्जी कंजप्शन तथा रीजेनरेशन, डेवलपमेंट ऑफ टी.आर.ओ ई बुक का भी ई उद्घाटन किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. UP corona vaccination: ओमिक्रॉन के विकराल रूप से सतर्क हुई योगी सरकार, अब तक इतने लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

कंसल ने भरूच में रेलवे कॉलोनी एवं स्टेशन का निरीक्षण किया एवं कॉलोनी निवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान नबीपुर एवं मकरपुरा के बीच गति परीक्षण भी किया गया। चावज मे टूल रूम वरमोरा में रेल आवास तथा ईटोला व मियागाम कर्जन में नए गार्डन का भी ई उद्घाटन कंसल द्वारा किया गया। मकरपुरा में उन्होंने क्वार्टर्स, स्टैंडर्ड टूल रूम, व गार्डन का ई उद्घाटन किया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

उन्होंने विश्वामित्री- डभोई रेलखंड पर 130 केएमपीएच से संबंधित पूर्ण किए गए कार्यों का भी ई उद्घाटन किया जिसमें 9 इंटरलॉकिंग रेलवे क्रॉसिंग भी सम्मिलित है। वड़ोदरा स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन एवं रेल परिसर, रनिंग रूम, ए आर एम ई, गार्ड व ड्राइवर लॉबी का भी गहनता से निरीक्षण किया एवं कंप्यूटराइज्ड ट्रेन वाटरिंग सिस्टम, डीआरएम ऑफिस स्थित सिंगल विंडो ग्रीवेंस सेल, प्रताप नगर के डीजी सेट का भी ई उद्घाटन किया।

निरीक्षण के दौरान कंसल ने जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों क्षेत्रीय सलाहकार समिति व मंडल सलाहकार समिति के सदस्यों, मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों व प्रेस व मीडिया से भी चर्चा की।

Whatsapp Join Banner Eng