WR Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे पांच जोड़ी और त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगी

WR Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए अब तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 344 फेरे चलाए जा रहे हैं

  • इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से लगभग 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा

अहमदाबाद, 07 नवंबरः WR Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा मांग को पूरा करने हेतु विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 344 फेरे चलाए जा रहे हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है उनमें साबरमती-दानापुर, वडोदरा-हरिद्वार, वडोदरा-गोरखपुर, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना और अहमदाबाद-समस्तीपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा। त्योहार विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैः

1.ट्रेन संख्‍या 09403/09404 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09403 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे साबरमती से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09404 दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18.00 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

2. ट्रेन संख्‍या 09129/09130 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 19.00 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। यह ट्रेन 11 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 17.20 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी और रूड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

3. ट्रेन संख्‍या 09101/09102 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09101 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 19.00 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09102 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 05.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे वडोदरा पहुंचेंगे। यह ट्रेन 15 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बारा बंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

4. ट्रेन संख्‍या 09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) [8 फेरे]

ट्रेन संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 21.30 बजे पटना से प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

5. ट्रेन संख्‍या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [8 फेरे]

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 15.30 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 08.15 बजे समस्तीपुर से प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना और बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09343 और 09413 की बुकिंग 8 नवंबर से और ट्रेन संख्‍या 09403, 09129 और 09101 की बुकिंग 9 नवंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Legends Cricket Trophy: खेलों को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट की प्रतिष्ठित ट्रॉफी पूरे देश की करेगी यात्रा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें