WR Festival Special Train: पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी दो और अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

WR Festival Special Train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर और उधना-मुजफ्फरपुर के बीच दो और अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

  • पश्चिम रेलवे द्वारा अब तक विभिन्न गंतव्यों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 380 फेरे चलाई जा रहे हैं
  • पश्चिम रेलवे के फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से 6.60 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा

मुंबई, 10 नवंबरः WR Festival Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर और उधना-मुजफ्फरपुर के बीच विशेष किराये पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के साथ, पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 33 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के कुल 380 फेरे चला रही है। साथ ही, मांग में वृध्दि को पूरा करने के लिए 13 विशेष ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ, 1842 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। जिससे विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 6.60 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा। इन त्यौहार विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.ट्रेन संख्या 09013/09014 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 22.10 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और सोमवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 08.00 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

2.ट्रेन संख्या 04712/04711 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल (साप्ताहिक) [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18.20 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 13.25 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़ सीकर, फतेहपुर-शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर और श्री डूंगरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09013 की बुकिंग 11 नवंबर से जबकि ट्रेन संख्या 04712 की बुकिंग 12 नवंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Buying Gold in India Today: धनतेरस पर भारत के बाजारों में छाई रौनक, लोगों ने खरीद डाला इतने करोड़ का सोना

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें