WR dainik intercity express: पश्चिम रेलवे इन दो रूटों के बीच शुरू करेगी नई दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस

WR dainik intercity express: पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर और साबरमती के बीच एक नई दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत

मुंबई, 21 अक्टूबरः WR dainik intercity express: भावनगर और साबरमती क्षेत्र के लोगों की सुविधा एवं उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे भावनगर और साबरमती स्टेशनों के बीच एक नई दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करेगी। यह नई ट्रेन साबरमती स्टेशन पर ट्रेन संख्या 19031/19032 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 22 अक्टूबर को उद्घाटक सेवा में यह ट्रेन संख्‍या 09538 भावनगर-साबरमती सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। यह ट्रेन भावनगर से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16:00 बजे साबरमती पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी दिशा में उसी दिन अर्थात 22 अक्टूबर को यह ट्रेन संख्या 09537 साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी और साबरमती से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:00 बजे भावनगर पहुंचेगी।

23 अक्टूबर से अपनी नियमित सेवा में ट्रेन संख्या 20966 भावनगर-साबरमती सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस भावनगर से प्रतिदिन 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 20965 साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस साबरमती से प्रतिदिन 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.30 बजे भावनगर पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सीहोर, बोटाद, धंधुका, ढोलका, सरखेज, वस्त्रापुर और गांधीग्राम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, सेकेंड क्लास सीटिंग, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

उद्घाटक ट्रेन संख्‍या 09538/09537 की बुकिंग प्रारंभ है और नियमित ट्रेन संख्‍या 20966/20965 की बुकिंग 22 अक्टूबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. T20 World Cup 2022: सुपर-12 की सभी टीमें हुई फाइनल, जानें कब किससे भिड़ेगी भारतीय टीम…

Hindi banner 02