Udhna track work

Very important news for passengers: उधना यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु लिये जा रहे ब्लॉक के कारण 41 ट्रेनें निरस्‍त

मुंबई, 03 मार्च: Very important news for passengers: उधना यार्ड रिमॉडलिंग के अंतर्गत में उधना यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सोमवार, 06 मार्च, 2023 तक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट तथा डायवर्ट की जायेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उधना जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही की दक्षता में सुधार हेतु शुक्रवार, 3 मार्च, 2023 से सोमवार, 06 मार्च, 2023 तक उधना जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान में, उधना मुंबई-दिल्ली/अहमदाबाद मेनलाइन और उधना-जलगाँव लाइन के लिए एक जंक्शन स्टेशन के रूप में कार्य करता है। यार्ड को डिकंजेस्‍ट करने के लिए यार्ड रीमॉडलिंग का काम शुरू किया गया है। यह निम्न प्रकार से यातायात को लाभान्वित करेगा:

1) ट्रेनों की समयपालनता में सुधार होगा।

2) उधना यार्ड में बाधाएँ दूर होंगी।

3) मेन लाइन यातायात और उधना-जलगाँव लाइन यातायात को सेगरीगेट करेगा।

a) जलगाँव से/की ओर जाने वाले रेल यातायात को मेन लाइन को बाधित किए बिना प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 4 एवं 5 पर संचालित किया जाएगा।

b) जलगाँव से/की ओर जाने वाली मालगाड़ियों को उधना यार्ड में बाईपास लाइन पर मेन लाइन/प्लेटफार्मों को अवरुद्ध किए बिना चलाया जा सकेगा।

4) उधना स्टेशन पर ट्रेनों का सुचारू परिचालन।

5) संरक्षा में वृद्धि हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग।

6) उधना और सूरत के बीच तीसरी लाइन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  • 05.03.2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलुरु होली स्पेशल उधना के स्थान पर वलसाड से प्रारंभ होगी।
  • 3 मार्च, 2023 को 09:00 बजे से 6 मार्च, 2023 को 09:00 बजे तक ताप्ती सेक्शन से आने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को 30-35 मिनट अतिरिक्त लगेंगे क्योंकि इसमें बदलाव और पॉइंट्स की क्लैम्पिंग और अथॉरिटी मूवमेंट शामिल है।
  • 05.03.2023 को 09:00 बजे से 06.03.2023 को 09:00 बजे तक उधना में रुकने वाली सभी डाउन ट्रेनें उधना में नहीं रुकेंगी क्योंकि ये सभी ट्रेनें डाउन मेन लाइन पर आयेंगी और डाउन मेन लाइन पर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है।
  • 05.03.2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09172 भरूच-सूरत स्पेशल निर्धारित समय से 50 मिनट पहले छूटेगी।
  • 05.03.2023 को 09:00 बजे से 06.03.2023 को 09:00 बजे तक उधना-सूरत के बीच अप और डाउन मेन लाइन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को 30 – 35 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।

निरस्‍त की गई ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 09161 वलसाड-वडोदरा स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  2. ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  3. ट्रेन संख्या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  4. ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  5. ट्रेन संख्या 22137 नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस 4 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  6. ट्रेन संख्या 12921 मुंबई सेंट्रल-सूरत की फ्लाइंग रानी 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  7. ट्रेन संख्या 19425 बोरीवली-नंदुरबार एक्सप्रेस 4 और 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  8. ट्रेन संख्‍या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  9. ट्रेन संख्या 19417 बोरीवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस 6 और 7 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  10. ट्रेन संख्या 09087 संजान-सूरत मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  11. ट्रेन संख्या 09151 वलसाड-सूरत मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  12. ट्रेन संख्या 09153 उमरगाम-वलसाड मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  13. ट्रेन संख्या 09155 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  14. ट्रेन संख्या 09171 सूरत-भरूच मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  15. ट्रेन संख्या 22963 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस 6 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  16. ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 4 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  17. ट्रेन संख्या 20925 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  18. ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 6 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  19. ट्रेन संख्या 19005 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  20. ट्रेन संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 6 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  21. ट्रेन संख्या 22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  22. ट्रेन संख्या 12922 सूरत-मुंबई सेंट्रल फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  23. ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  24. ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  25. ट्रेन संख्या 20926 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  26. ट्रेन संख्या 12936 सूरत-मुंबई सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  27. ट्रेन संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  28. ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  29. ट्रेन संख्या 22964 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  30. ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  31. ट्रेन संख्या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्सप्रेस 3 और 4 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  32. ट्रेन संख्या 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस 5 और 6 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  33. ट्रेन संख्या 19007 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  34. ट्रेन संख्या 09152 सूरत-वलसाड मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  35. ट्रेन संख्या 09154 वलसाड-उमरगाम मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  36. ट्रेन संख्या 19006 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस 8 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  37. ट्रेन संख्या 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 7 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  38. ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 6 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  39. ट्रेन संख्या 09082 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल 5 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  40. ट्रेन संख्या 00919 सूरत-नकहा जंगल पार्सल स्पेशल 6 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।
  41. ट्रेन संख्या 00920 नकहा जंगल-सूरत पार्सल स्पेशल 8 मार्च, 2023 को निरस्‍त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेनें/शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस भरूच में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापसी में 5 मार्च, 2023 को भरूच से ट्रेन संख्‍या 19033 के रूप में जाएगी।
  2. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस अंकलेश्वर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापसी में अंकलेश्वर से ट्रेन संख्‍या 20907 के रूप में जाएगी।
  3. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09156 वडोदरा-सूरत मेमू स्पेशल कोसाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापसी में कोसाद से ट्रेन संख्‍या 09155 के रूप में की जाएगी।
  4. 3, 4 और 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19106 पालधी-उधना एक्सप्रेस चलथान और उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और वापसी में चलथान से ट्रेन संख्‍या 09377 के रूप में जाएगी।
  5. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस सूरत-नवसारी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  6. 3, 4 और 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09095 सूरत-नंदुबार मेमू स्पेशल सूरत और चलथान के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  7. 3, 4 और 5 मार्च, 2023 को शुरू होने वाली यात्रा ट्रेन संख्‍या 09377 उधना-नंदुरबार मेमू स्पेशल उधना और चलथान के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  8. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19004 भुसावल-बांद्रा टर्मिनस खानदेश एक्सप्रेस नवापुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी, इसलिए नवापुर एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  9. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19006 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस उकाई सोनगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट होगी, इसलिए उकाई सोनगढ़ एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  10. 3, 4 और 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09096 नंदुरबार-सूरत मेमू स्पेशल चलथान और उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  11. 3, 4 और 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09378 नंदुरबार-उधना मेमू स्पेशल चलथान और उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  12. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस अंकलेश्वर स्टेशन से रवाना होगी।
  13. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19001 विरार-सूरत एक्सप्रेस नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी, इसलिए नवसारी एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  14. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20930 बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलथान में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  15. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19008 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस बारडोली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  16. 3 एवं 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09087 संजान-सूरत मेमू स्पेशल भेस्तान और सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  17. 3, 4 और 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19105 उधना-पालधी एक्सप्रेस उधना और चलथान के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  18. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19033 वलसाड-अहमदाबाद एक्सप्रेस वलसाड और भरूच के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  19. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस भरूच में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वापसी में 6 मार्च, 2023 को भरूच से ट्रेन संख्या 19033 के रूप में जाएगी।
  20. 3 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 00901 सूरत-नारायणपुर अनंत पार्सल स्पेशल चलथान से रवाना होगी तथा सूरत और चलथान के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

डायवर्ट होने वाली ट्रेनें:

  1. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-इटारसी के रास्‍ते चलेगी।
  2. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 17624 श्री गंगानगर-हजरत साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अजमेर-चित्तौड़गढ़-रतलाम-भोपाल-खंडवा-भुसावल के रास्‍ते चलेगी।
  3. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 22905 ओखा-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया छायापुरी-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-नागपुर के रास्‍ते चलेगी।
  4. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया छायापुरी-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी के रास्ते चलेगी।
  5. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12655 अहमदाबाद-पुरची थलाइवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया छायापुरी-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-नागपुर-वर्धा के रास्‍ते चलेगी।
  6. 6 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया छायापुरी-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला जंक्शन के रास्‍ते चलेगी।
  7. 6 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया छायापुरी-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना के रास्‍ते चलेगी।
  8. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया छायापुरी-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला जंक्शन के रास्‍ते चलेगी।
  9. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया ग्वालियर-गुना-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगाँव-मनमाड के रास्‍ते चलेगी।
  10. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12284 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-भुसावल-कल्याण-पनवेल के रास्‍ते चलेगी।
  11. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अजमेर-चित्तौड़गढ़-रतलाम-नागदा-भोपाल-इटारसी-भुसावल-मनमाड-पुणे के रास्‍ते चलेगी।
  12. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12432 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया नागदा-भोपाल-भुसावल-कल्याण-पनवेल-तिरुवनंतपुरम के रास्‍ते चलेगी।
  13. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12656 पुरची थलाइवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला जंक्शन-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-छायापुरी के रास्‍ते चलेगी।
  14. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-मकसी-रतलाम-गोधरा-वडोदरा-सूरत के रास्ते चलेगी।
  15. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12843 पुरी-अहमदाबाद डायवर्टेड रूट वाया भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला जंक्शन-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-छायापुरी के रास्ते के रास्‍ते चलेगी।
  16. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला जंक्शन-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-वडोदरा के रास्‍ते चलेगी।
  17. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वड़ोदरा-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी के रास्‍ते चलेगी।
  18. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-वडोदरा के रास्‍ते चलेगी।
  19. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया पनवेल-कल्याण-भुसावल-इटारसी-भोपाल-आगरा कैंट-नई दिल्ली के रास्‍ते चलेगी।
  20. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12493 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया पुणे-मनमाड-भुसावल-इटारसी-भोपाल-आगरा कैंट-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते चलेगी।
  21. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया पुणे-मनमाड-भुसावल-इटारसी-भोपाल-नागदा-सवाई माधोपुर-जयपुर के रास्‍ते चलेगी।
  22. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 16312 कोचुवेली-श्री गंगानगर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया पनवेल-कल्याण-खंडवा-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी के रास्‍ते चलेगी।
  23. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 22663 पुरची थलाइवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-जोधपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला-भोपाल-नागदा-रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-जोधपुर के रास्‍ते चलेगी।
  24. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला-भोपाल-रतलाम-छायापुरी के रास्‍ते चलेगी।
  25. 3 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 16733 रामेश्वरम-ओखा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मनमाड-खंडवा-इटारसी-भोपाल-नागदा-रतलाम-छायापुरी के रास्‍ते चलेगी।
  26. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी के रास्‍ते चलेगी।
  27. 5 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मनमाड-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-भगत की कोठी के रास्‍ते चलेगी।
  28. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मनमाड-भुसावल-इटारसी-भोपाल-बीना-गुना के रास्‍ते चलेगी।
  29. 6 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन सं. 09065 सूरत-छपरा क्लोन एक्सप्रेस वाया डायवर्टेड रूट वाया वड़ोदरा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी के रास्‍ते चलेगी।
  30. 4 मार्च, 2023 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 07053 काचीगुडा-बीकानेर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अकोला-खंडवा-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदरिया-अजमेर-बीकानेर के रास्‍ते चलेगी।

यह भी पढ़ें:Meri Dadi Maa: आज की शाम मेरी दादी के नाम

Hindi banner 02