malia miyana wr staff

Vadharv Station Employees: अहमदाबाद मंडल के वधर्व स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों ने किया सराहनीय कार्य

Vadharv Station Employees: समस्त सर्च टीम की उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बहुत प्रशंसा की गई

अहमदाबाद, 21 अगस्तः Vadharv Station Employees: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा-मोरबी सेक्शन के वधर्व स्टेशन पर कार्यरत रेलवे स्टाफ ने बहुत ही कम समय में आला हजरत स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री का रेलवे ट्रैक पर गिरा हुआ मोबाइल खोज कर यात्री को सुपुर्द कर उल्लेखनीय कार्य किया।

Vadharv Station Employees: मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 अगस्त 2021 की शाम को पंकज कुमार मीणा ट्रेन संख्या 04312 आला हजरत स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे थे उनकी यात्रा के दौरान जब ट्रेन वधर्व स्टेशन को पार कर रही थी तभी उनका मोबाइल रेलवे ट्रैक पर गिर गया। यात्री द्वारा टिकट निरीक्षक हरिराम मीणा को बताने पर उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर राजेश कुमार को फोन पर जानकारी दी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Zydus Cadila Vaccine: ZyCOV-D की सप्लाई इस महीने से होगी शुरू, एमडी शारविल पटेल ने दी कई जानकारियां

इसके बाद में उन्होंने सहायक परिचालन प्रबंधक के निर्देशानुसार एक सर्च टीम बनाई जिसमें राजेश कुमार स्टेशन मास्टर, सी एस त्रिपाठी स्टेशन मास्टर, सुरेश जी प्लेटफॉर्म पोर्टर एवं अजीत कुमार कांस्टेबल (आरपीएफ) को नामित किया गया। टीम द्वारा लगभग 20 मिनट के प्रयास से 21:00 बजे के करीब वधर्वा स्टेशन के पास KM 695 मालिया मियाना की तरफ मोबाइल वर्किंग कंडीशन में प्राप्त हुआ। इसके बाद सम्बन्धित यात्री से संपर्क कर तुरन्त मोबाइल सौंप दिया गया। समस्त सर्च टीम की उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बहुत प्रशंसा की गई।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें