train 5

Trains Scheduled: ओखा-गांधीग्राम, राजकोट-महबूबनगर और राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित

google news hindi

राजकोट, 16 अगस्त: Trains Scheduled: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से विशेष किराये पर राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 3 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किए गए हैं। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

  1. ट्रेन संख्‍या 09436/09435 ओखा-गांधीग्राम (साप्ताहिक) स्पेशल

ट्रेन संख्‍या 09436 ओखा-गांधीग्राम स्पेशल जिसे पहले 25 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 सितंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09435 गांधीग्राम-ओखा स्पेशल जिसे पहले 24 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 31 अगस्त से 30 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

Rakhi Sale 2024 ads
  1. ट्रेन संख्‍या 09575/09576 राजकोट-महबूबनगर (साप्ताहिक) स्पेशल

ट्रेन संख्‍या 09575 राजकोट – महबूबनगर स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09576 जिसे पहले 1 अक्टूबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 8 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

  1. ट्रेन संख्‍या 09569/09570 राजकोट-बरौनी (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन संख्‍या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 6 अक्टूबर से उसे 29 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09436 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 18 अगस्त, 2024 से जबकि ट्रेन संख्या 09575 और 09569 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 20 अगस्त, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें