Trains Run With LHB Rakes: एलएचबी रेक से चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेनें, जानिए पूरा विवरण…

Trains Run With LHB Rakes: राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेने एलएचबी रेक से चलेगी

राजकोट, 18 अक्टूबरः Trains Run With LHB Rakes: यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से चलने वाली ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 20913/20914 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन को पारंपरिक रेक की जगह नव परिवर्तित एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन नंबर 20913/20914 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस राजकोट से 19 अक्टूबर से तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 20 अक्टूबर से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इन दोनों ट्रेनों में कुल 22 कोच रहेंगे जिसमें 1 फ़र्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 सेकंड स्लीपर, 3 जनरल, 1 लगेज वैन और 1 जनरेटर वैन कोच शामिल है।

राजकोट स्टेशन पर 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में सांसद मोहनभाई कुंडारिया, गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री भानुबेन बाबरिया, सांसद रामभाई मोकरिया, सांसद केसरीदेवसिंह झाला, राजकोट की महापौर नयनाबेन पेढडीया, विधायक उदय कानगड, विधायक रमेश टीलारा, विधायक डॉ दर्शिता शाह अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ट्रेन नंबर 20913 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नव परिवर्तित एलएचबी रेक के परिचालन का शुभारंभ करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Railway Employees Allowed PLB: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल कर्मचारियों के लिए करोड़ों के पीएलबी को अनुमति दी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें