Trains cancelled news: रेलयात्री ध्यान दें! ब्लॉक के कारण कल की यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

Trains cancelled news: नबीपुर-वरेडिया स्टेशनों के बीच 28 और 29 मई को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वडोदरा, 28 मईः Trains cancelled news: पश्चिम रेलवे की सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के नबीपुर-वरेडिया स्टेशनों के बीच ब्रिज क्रमांक 520 (km-342/8-10 अप और 342/9-7 डाउन ) पर मैंटेनेंस कार्य के लिए 28 मई (रविवार) और 29 मई (सोमवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

28 मई (रविवार) को आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन:

  • ट्रेन नं 09161 वलसाड-वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल सूरत-वड़ोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल वड़ोदरा-सूरत के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

28 मई (रविवार) को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस 35 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

29 मई (सोमवार) को आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन:

  • ट्रेन नं 09161 वलसाड-वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल भरूच- वड़ोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
    • ट्रेन नं 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल वड़ोदरा-भरूच के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
    • ट्रेन नं 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट, भरूच-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
    • ट्रेन नं 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वड़ोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

29 मई 2023 (सोमवार) को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi inaugurated new Parliament House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया नया संसद भवन

Hindi banner 02
દેશ કી આવજના સમાચાર ફેસબુક પર મેળવવા માટે ફેસબુક પેજ લાઈક કરો