Trains Affected News: ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Trains Affected News: साबरमती स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद, 11 जनवरीः Trains Affected News: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मंडल पर यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर मोडिफिकेशन कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी और साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी। जिन यात्रियों का बोर्डिंग स्टेशन साबरमती है वह अहमदाबाद स्टेशन (कालूपुर) से बोर्डिंग कर पाएंगे। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

  1. 12 जनवरी तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  2. 12 जनवरी तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12915 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  3. 11 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  4. 10 और 11 जनवरी को दादर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  5. 10 और 11 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  6. 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  7. 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  8. 11 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  9. 10 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22949 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  10. 12 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Loan Deposit Ratio of Banks: वाराणसी में बैंको के ऋण जमा अनुपात से डीएम ने जताई नाराजगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें