Trains Affected News: अहमदाबाद-विरमगाम सेक्शन में इंजीनियरिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Trains Affected News: छारोडी-जखवाड़ा स्टेशनों के बीच विरोचननगर स्टेशन गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के साथ कमिश्निंग के संबंध में इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 20 अक्टूबरः Trains Affected News: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-विरमगाम सेक्शन में छारोडी-जखवाड़ा स्टेशनों के बीच विरोचननगर स्टेशन गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) के साथ कमिश्निंग के संबंध में इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जो इस प्रकार है:

पूर्णत: निरस्त ट्रेनें

  1. 23 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी एक्सप्रेस
  2. 23 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
  3. 23 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09460 विरमगाम-अहमदाबाद मेमू स्पेशल
  4. 23 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09459 अहमदाबाद-विरमगाम मेमू स्पेशल
  5. 23 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  6. 23 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
  7. 23 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल
  8. 23 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 09455 साबरमती-भुज स्पेशल

आंशिक निरस्त ट्रेनें

  1. 22 अक्टूबर को इंदौर से चलने ट्रेन संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन अहमदाबाद-गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. 23 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस गांधीधाम की बजाय अहमदाबाद स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। इस प्रकार यह ट्रेन गांधीधाम-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  3. 22 अक्टूबर को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09436 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल विरमगाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन विरमगाम-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bank Holidays in October: अक्टूबर के बाकी 12 में से 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें