Increase in Speed Of Vande Bharat Express: अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की गति में बढ़ोतरी

Increase in Speed Of Vande Bharat Express: वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा भावनगर-एमसीटीएम (उधमपुर) जन्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन का विरमगाम स्टेशन पर आगमन प्रस्थान के समय में आंशिक बदलाव

अहमदाबाद, 20 अक्टूबरः Increase in Speed Of Vande Bharat Express: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 22925/22926 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की गति में बढ़ोतरी की गई है तथा ट्रेन संख्या 22959 वड़ोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा भावनगर-एमसीटीएम (उधमपुर) जन्मभूमि एक्सप्रेस के विरमगाम स्टेशन पर आगमन प्रस्थान के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 22925 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से अहमदाबाद से 17.55 बजे के स्थान पर 18:10 बजे प्रस्थान कर 18:15 बजे साबरमती, 18:30 बजे साणंद, 18:58 बजे विरमगाम, 19:43 बजे सुरेंद्रनगर, 20:31 बजे वांकानेर, 21.03 बजे राजकोट तथा 22:35 बजे जामनगर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 22926 जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से जामनगर से 05:30 बजे के स्थान पर 05:45 बजे प्रस्थान कर 06:35 बजे राजकोट, 07:11 बजे वांकानेर, 08:06 बजे सुरेंद्रनगर, 08:48 बजे विरमगाम, 09:16 बजे साणंद, 09:34 बजे साबरमती तथा 10:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का 27 अक्टूबर से विरमगाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 18:56/18:58 बजे के स्थान पर 18:50/18:52 बजे रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 19107 भावनगर-एमसीटीएम (उधमपुर) जन्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन का 29 अक्टूबर से विरमगाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 08:30/8:32 बजे के स्थान पर 08:25/08:27 बजे रहेगा।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains Affected News: अहमदाबाद-विरमगाम सेक्शन में इंजीनियरिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें