Trains Affected News: ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए…

Trains Affected News: विरार-सूरत खंड के सचिन स्टेशन पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 09 अक्टूबरः Trains Affected News: पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के विरार-सूरत खंड के सचिन स्टेशन पर स्टील ट्रस एफओबी स्पैन की डी-लॉन्चिंग के लिए 10 अक्टूबर को 11.50 बजे से 14.20 बजे तक 02.30 घंटे के एवं पावर ब्लॉक के कारण, कुछ पश्चिम रेलवे ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 20968 पोरबंदर-सिकंदराबाद सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
    यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा…. 5 States Election: 5 राज्यों में चुनावी कार्यक्रम का हुआ ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा परिणाम…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें