Trains Affected news: भारी बारिश के कारण राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह ट्रेनें हुई प्रभावित, देखें लिस्ट

Trains Affected news: वडोदरा मंडल के भरुच-अंकलेश्वर सेक्शन में ब्रिज संख्या 502 पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ

राजकोट, 18 सितंबरः Trains Affected news: पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के भरुच-अंकलेश्वर सेक्शन में ब्रिज संख्या 502 पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जिसके कारण राजकोट मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है। जो इस प्रकार है:

रद्द की गयी ट्रेनेंः

  1. 18 सितंबर की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द।
  2. 18 सितंबर की ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस रद्द।

शॉर्ट टर्मिनेट (आंशिक रूप से रद्द) ट्रेनेंः

  1. 17 सितंबर को हापा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्स्प्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गयी।
  2. 17 सितंबर को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस विरमगाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गयी।

ट्रेनों के परिचालन संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Big information for train passengers: भारी बरसात के कारण यह ट्रेनें की गई रद्द

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें