Rajkot station

Trains Affected News: राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए पूरा विवरण…

Trains Affected News: सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

राजकोट, 25 अगस्तः Trains Affected News: सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य हेतु 26 अगस्त को 09.30 बजे से 28 अगस्त को 17.30 बजे तक 56 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सूरत-उधना तीसरी लाइन के कार्य के लिए लिया जाएगा। इस कार्य के चलते राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  1. 26 अगस्त और 27 अगस्त को हापा से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस रद्द।
  2. 25 अगस्त और 26 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द।
  3. 27 अगस्त को जामनगर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस रद्द।
  4. 26 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस रद्द।

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें:

28 अगस्त की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस दादर स्टेशन से दो घंटे रीशेड्यूल रहेगी अर्थात् यह ट्रेन दादर स्टेशन से 2 घंटे विलंब से चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. जामनगर-तिरुनेलवेली और हापा-मडगाँव एक्सप्रेस ट्रेनें (Added LHB Coach)एलएचबी रेक से चलेंगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें